Google AdSense Earning Increase करने के Best Tips - Free Recharge Tricks-Unlimited Paytm ,Free 3G 4G Tricks

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Google AdSense Earning Increase करने के Best Tips

हेलो दोस्तों, GOOGLE ADSENSE, वेबसाइट और BLOG से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है। आपको पता होगा की वेबसाइट और BLOG से पैसे कमाने ...

हेलो दोस्तों, GOOGLE ADSENSE, वेबसाइट और BLOG से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है। आपको पता होगा की वेबसाइट और BLOG से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और पॉपुलर तरीका GOOGLE ADSENSE है। लेकिन बहुत से लोग अच्छी ट्रैफिक के बावजूद भी ज्यादा पैसे नहीं कमा पाते हैं। और कुछ लोग कम ट्रैफिक के बावजूद भी ज्यादा पैसे कमा लेते हैं। इसके पीछे कारण क्या है ? आज मैं आप लोगों को इस पोस्ट में बताऊंगा कि GOOGLE ADSENSE से अपने BLOG या वेबसाइट में ज्यादा पैसे कैसे कमायाजाए। आज मैं इस पोस्ट में 3 स्पेशल और Best Tips आपके साथ शेयर करूंगा जिसकी मदद से आप आसानी से अपने BLOG या वेबसाइट से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।



ADSENSE से ज्यादा पैसे कैसे कमाए? इस टॉपिक को आपने इंटरनेट पर बहुत सर्च किया होगा। और आपको बहुत से रिजल्ट भी मिले होंगे। बहुत से तरीके है ADSENSE से ज्यादा पैसे कमाने के। लेकिन मैं आपको इस पोस्ट में सिर्फ 3 टिप्स दूंगा। मैं अपने पर्सनल एक्सपीरियंस से इन तीनों टिप्स को आपके साथ शेयर कर रहा हूं। अगर आपने इनको फॉलो कर लिया तो यकीनन आप पहले के मुकाबले 30% से 50% तक आप की कमाई बढ़ेगी। यह जरूरी नहीं कि जिनके BLOG पर ज्यादा ट्रैफिक है उनकी ज्यादा earning होगी। 10,000 per day ट्राफिक वाली साइट से 1,000 हर दिन ट्रैफिक वाली साइट ज्यादा earning कर सकती है। बस आपको अपने BLOG को ADSENSE ऑप्टिमिज़िंग करना आना चाहिए।

Best Tips for Increasing Google AdSense Earning



1) Improve Your Blog Page Speed


गूगल एडसेंस से ज्यादा earning के लिए यह बहुत जरूरी है कि आपकी ब्लॉक कि पेज स्पीड फास्ट हो। यानी कि पेज लोडिंग स्पीड  फास्ट हो। अगर आपकी ब्लॉग या वेबसाइट की पेज लोडिंग स्पीड स्लो है तो आपके ब्लॉग में अच्छी ट्रैफिक होने के बावजूद 50% तक आप की earning कम हो सकती है। ब्लॉग की पेज लोडिंग स्पीड कैसे increase करते हैं इस पर मैंने एक पोस्ट पहले ही लिख रखा है। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके उस पोस्ट को पढ़ सकते हैं। आपको बता दूं कि, आपके ब्लॉग की पेज लोडिंग स्पीड जितनी फास्ट होगी एडसेंस से आपकी earning उतनी ही ज्यादा होगी। 

2) Improve Your Blog's Ad Viewability



आप जब भी अपने ब्लॉग की ट्रैफिक और एडसेंस की ट्रैफिक चेक करते होंगे तो आपको दोनों में डिफरेंस दिखता होगा। यह एक बड़ा रीजन है earning कम होने का। अगर आपने यह गौर नहीं किया है तो अभी गूगल एडसेंस पर जाइए और पेज व्यूज और इंप्रेशन चेक कीजिए। और उसके बाद गूगल analytics पर जाइए और पेज व्यूज रिपोर्ट चेक कीजिए। आपको दोनों के ट्रैफिक में काफी डिफरेंस मिलेगा। इसका कारण आपके ब्लॉग पर एडसेंस एड्स का proper प्लेसमेंट नहीं होना, प्रॉपर लोड ना होना और आपके यूजर के ऐड blocker इस्तेमाल करना है। इसके लिए आपको ऐड ब्लॉकर डिसेबल करने और एड्स को सही से लोड करने पर वर्क करना होगा।


3) Use AdSense Native Ads

आज के समय में एडसेंस हमें लगभग 7 टाइप के एड्स प्रोवाइड करता है। हम इन सातो टाइप के एड्स में से अपने हिसाब से कोई भी ऐड इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन हमें हमेशा अपने विजिटर्स की पसंद के हिसाब से एड्स लगाने चाहिए। आपको बता दें की एडसेंस हमे निम्न प्रकार के एप्स प्रोवाइड करती है :-


1) Text & Display Ads

2) Display Ads

3) Text Ads

4) Link Ads

5) Matched Content Ads

6) In- feed Ads

7) In-article Ads


आप अपने ब्लॉक के Owner है आपको अच्छे से पता होगा कि आपके विजिटर्स को किस टाइप के एड्स पसंद है। यानी कि आपको सबसे ज्यादा किस एड्स पर क्लिक और ज्यादा CPC मिल रही है। अगर नहीं पता तो आपको एडसेंस में एक ऑप्शन एक्सपेरिमेंट (Experiment) का मिलता है आप एक्सपेरिमेंट करके यह पता कर सकते हैं, की आपको सबसे ज्यादा CPC और क्लिक किस एड्स पर मिल रही है।


ليست هناك تعليقات