Google AdSense से Payment कैसे Withdrawal करें - Free Recharge Tricks-Unlimited Paytm ,Free 3G 4G Tricks

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Google AdSense से Payment कैसे Withdrawal करें

हेलो दोस्तों, अगर आप एक Blogger या YouTuber है या आपके पास एक Website है। तो आप AdSense के जरिये earning जरूर करना चाहेंगे। Agar Aap AdSe...

हेलो दोस्तों, अगर आप एक Blogger या YouTuber है या आपके पास एक Website है। तो आप AdSense के जरिये earning जरूर करना चाहेंगे। Agar Aap AdSense से पैसे कमाते है और अगर ऐडसेन्स से अप्रूवल मिल गया है तो अब आपके मन में सवाल होगा। ऐडसेन्स से Payment Withdrawal कैसे होता है।


GOOGLE ADSENSE EFT (Electronic Fund Transfer) method से पेमेंट करता है। EFT payment प्रोसेस सबसे ज्यादा secure और fastest पेमेंट method है। Google AdSense में आपको बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होता है। इसके बाद आपको अपना Address भी वेरीफाई करना है। इन सभी का प्रोसेस बहुत आसान है। लेकिन नए ब्लॉगर को , confusion के कारण ये difficult लगता है। उन्हें बस किसी की हेल्प और गाइड की जरूरत होती है। इसलिए मैं आपकी हेल्प और गाइड करूँगा।
GOOGLE ADSENSE से पेमेंट लेने के लिए , आपको 4 - 5 स्टेप्स फॉलो करने है। बहुत लम्बा प्रोसेस नहीं है, बिलकुल सिंपल और आसान स्टेप्स है। उसके बाद आप आसानी से payment receive कर सकते है। इस पोस्ट में मैं आपको, 5 स्टेप में समझाऊंगा , जिसे फॉलो करके आप ADSENSE से payment ले सकते है।

Google AdSense से Payment Withdrawal कैसे करते है

1) सही Payee Name और Address डाले

सबसे पहले आपको अपने ADSENSE में Payee Name और Address बिलकुल सही सही डालना है। Payee Name मतलब वो नाम जो payment receive करेगा। आपको Payee Name और Address अपनी बैंक अकाउंट के हिसाब से डालना है। क्यूंकि ADSENSE payee name और address को बैंक अकाउंट से मैच करा के वेरीफाई करता है। ये बहुत important है , इसके बिना आप पेमेंट नहीं ले सकते। इसलिए अपने real name और address से ही ADSENSE अकाउंट बनाये।

2) Address Verify करें 


जब आप ADSENSE में $10+ की earning कर लेते है। तो गूगल आपके address पर एक वेरिफिकेशन PIN सेंड करता है। जिसे आपको adsense अकाउंट में दाल कर अपने address को वेरीफाई करना होता है। जब तक आप address वेरीफाई नहीं करा लेते तब तक आप payment नहीं ले सकते। तो address को वेरीफाई करना बहुत जरूरी है। इसलिए सही address से ही adsense अकाउंट बनाये, ताकि गूगल जब भी आपको PIN सेंड करें तो वो आपके address तक पहुच जाये। और आप अपने address को वेरीफाई करा पाए।

3) अपने Payment Mode को Select कीजिये

Google AdSense में जब आपकी Payment Threshold Complete हो जाये तो उसके बाद आपको अपना payment mode select करना है। adsense country के हिसाब से payment mode प्रोवाइड करता है। आपके लिए कोनसा payment mode available है ये आपके location पर निर्भर करता है। गूगल , Wire Transfer, Cheque और Cash payment करता है। अगर आप इंडिया से है तो आपके लिए Wire Transfer प्रोसेस सबसे बेस्ट है।

4) अपने Bank Account Details Add करें

आपने address वेरीफाई करा लिया और payment threshold भी complete कर लिया। तो अब आपको अपने बैंक अकाउंट डिटेल्स ऐड करना है। इसके लिए आपको ADSENSE में एक फॉर्म मिलेगा जिसमे Name , Bank Name, Branch, Account No., IFS Code, Etc. डिटेल्स fill करनी है।

 

5) Payment Threshold पूरा करें 

अगर आप महीने के 21 तारिक से पहले Payment Threshold पूरा कर लेते है तो आपका Payment पीरियड शुरू हो जाता है। आप चाहे तो अपने हिसाब से threshold सेट कर सकते है। by default $100 का threshold सेट होता है। पर आप $500 या जो आप चाहे वो threshold सेट कर सकते है। अगर आपकी earning threshold से ज्यादा है तो आपको payment मिल जायेगा। और अगर कम है तो नहीं मिलेगा। तो इसलिए आप एक बार सेटिंग में जा कर चेक कर लें, की आपकी threshold कितना सेट है।
अब दोस्तों, आप इन पांचों स्टेप्स को फॉलो कर के ADSENSE से payment ले सकते है। अगर आप इन सभी स्टेप्स को फॉलो कर लेते है तो उसके बाद आपको बस 2 से 3 हप्ते इंतज़ार करना है। ADSENSE अपने publisher को हर महीने के 21 तारिक को payment सेंड करता है। ज्यादातर Adsense Publisher को 22 से 25 तारिक तक payment मिल जाती है। लेकिन कभी कभी डेट आगे पीछे भी हो जाती है।

No comments