ATM घर पर लगवाएं 1 लाख रुपए तक घर बैठे कमाएं, जानें कैसे करें आवेदन - Free Recharge Tricks-Unlimited Paytm ,Free 3G 4G Tricks

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

ATM घर पर लगवाएं 1 लाख रुपए तक घर बैठे कमाएं, जानें कैसे करें आवेदन

आज बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे लेकिन इसके बारे में उन्हें नहीं पता होता हैं देश में ATM की बहुत कमी है...

आज बहुत से लोग जानना चाहते हैं कि ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे लेकिन इसके बारे में उन्हें नहीं पता होता हैं देश में ATM की बहुत कमी है इस वजह देश में एटीएम लगाने वाली कंपनियां ज्यादा से ज्यादा एटीएम लगाना चाहती हैं जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग एटीएम का प्रयोग कर सके और बैंक में लगने वाली भीड़ से बच सके. बता दे कि देश में 6,100 लोगों के लिए मात्र एक ATM है इसलिए, ATM के लिए जगह की मांग लगातार बढ़ रही है.
ATM लगवाने के लिए आवेदन कैसे करे हर महीने होगी 1 लाख की कमाई


कई बार जब हम किसी निजी प्रोपर्टी में ATM लगा देखते हैं तो अक्सर हमारे ज़हन में भी ये सवाल आता है कि आखिर कैसे... कैसे अपनी किसी प्रोपर्टी पर ATM लगवा कर मुनाफा कमाया जा सकता है. दोस्तों बहुत से लोग अपनी किसी निजी प्रोपर्टी पर ATM तो लगवाना चाहते हैं लेकिन उनको यह नहीं मालूम होता कि इसके लिए कहां और कैसे आवेदन करना होता है. मौजूदा दौर में देश में कम ATM होने के कारण ग्राहकों को या तो बैंक में या लम्बी दूरी तय करके ATM से रुपए निकालने जाना पड़ता है. इस स्थिती से निपटने के लिए देश में एटीएम लगवाने वाली कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ATM लगवाना चाहती हैं जिससे ATM के लिए जगह की मांग काफी बढ़ गई है.

भारत में ATM लगवाने वाली कंपनियां

  • टाटा इंडिकैश एटीएम (TATA Indicash ATM)
  • मुथूट एटीएम (Muthoot ATM)
  • इंडिया वन एटीएम (India1 ATM)


एटीएम लगवाने के लिए आप इन तीनों कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं या फिर आप ऑनलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. ATM लगवाने के लिए आपको नीचे दी गई शर्तों का पालन करना होगा.

ATM लगवाने के लिए कैसे करें आवेदन और क्या हैं नियम और शर्तें..


  • ATM लगवाने के लिए सबसे पहले 40-80 स्क्ववॉयर फुट की जगह होनी चाहिए. 
  • यह जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए.
  • यहां पर 24 घंटे बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए.
  • जहां ATM लग रहा है वहां हर दिन लगभग 100 एटीएम ट्राजैक्शन की क्षमता हो.
  • ATM वाली जगह की छत कंक्रीट की होनी चाहिए. 
  • दूसरे ATM से दूरी 100मीटर होनी चाहिए. 
  • ATM वाली जगह साफ-सुथरी होनी चाहिए.


ATM लगवाने से कैसे होगी कमाई..

बात करें TATA Indicase की तो यह कंपनी एटीएम लगवाने के आपको हर महीने किराया नहीं देगी लेकिन आपको हर ट्रांजेक्शन पर कमीशन मिलेगा. यानी जितना ज्यादा ट्रांजेक्शन उतना ज्यादा आपका मुनाफा. अगर हर दिन 100 से ज्यादा ट्रांजेक्शन होते हैं तो 1 महीने की कमाई 90 हजार से 1 लाख तक हो सकती है. वहीं अन्य दो कंपनियां प्रोपर्टी मालिक को हर महीने किराया देती हैं. आपको बता दें इन कंपनियों से आप प्रति माह 15 से 25,000 तक कमा सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन..

दोस्तों आपको एटीएम लगवाने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट पर अपनी प्रोपर्टी की डिटेल भरनी होगी.
एटीएम लगने वाली जगह का 30- 50 मिनट का एक वीडियो भी अपलोड करना होगा.

अगर आप TATA Indicash पर ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो www.indicash.co.in पर क्लिक करके एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं. मुथूट के लिए आपको www.muthootatm.com/suggest-atm.html पर एटीएम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. वहीं india1atm.in/rent-your-space पर एटीएम लगवाने के लिए आवेदन कर सकते हैं.

No comments