“ VPN kya hai और VPN काम कैसे करता है” हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का Trickhubzone में दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है VPN ...
“VPN kya hai और VPN काम कैसे करता है” हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का Trickhubzone में दोस्तों आज की पोस्ट में हम बात करने वाले है VPN की, VPN क्या है और ये कैसे काम करता है दोस्तों इससे पहली पोस्ट में हमने बात की Digital Marketing Proposal क्या है दोस्तों उम्मीद करते है आपको हमारी सभी पोस्ट पसंद आ रही होंगी.
इस पोस्ट में VPN के बारे मे बात करने वाले है की VPN kya hai और VPN का उपयोग क्या है पूरी जानकारी आपको यहां मिलने वाली है और आज हम आपको बताएँगे की VPN Kaise Set Kare, VPN Use करके आप किसी भी Block Website को Easily Access कर सकते है, Internet पर हम हर दिन बहुत सी चीजे Search करते है जैसे – Movies, Music, Videos, और बहुत सी Website पर जाने के लिए Sign In भी करते है, जिसके लिए हमे हमारी Personal Details देनी पड़ती है |तो इस पोस्ट को आप शरू से एन्ड तक पढ़ना जरुरी है तो चलिये शरू करते है
आपकी ऐसी ही Personal Details को Hackers Hack कर लेते है, Hackers आपके जरुरी Documents, और Data की चोरी कर सकते है, इसीलिए आजकल Internet Users की Privacy का ध्यान रखा जा रहा है, और इसे देखते ही Security को बढ़ा दिया गया है, और ऐसी Security के लिए VPN Service का Use किया जा रहा है |
VPN Kya Hai (What is VPN)
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है, ये एक network की तकनीक है जो public network में जैसे की Internet और private network जैसे की Wi-Fi में सुरक्षित connection बनाता है. VPN एक बहुत ही बढ़िया तरीका है अपने network को सुरक्षित रखने के लिए और अपने personal data को hackers से बचाने के लिए. VPN service का इस्तेमाल जयादातर online काम करने वाले व्यापारी, Organisations, सरकारी agencies, educational institutions और Corporation जैसे लोग करते हैं ताकि वो अपने महत्वपूर्ण data को unauthorized users से बचाकर रख सकें. VPN सभी तरह के data को यानि जो जरुरी है और जो जरुरी नहीं भी है सभी को सुरक्षित रखता है. जो आम व्यक्ति हैं और वो internet का इस्तेमाल browsing करने के लिए करते हैं वो भी VPN service का इस्तेमाल अपने phone या Computer पर VPN application की जरिये कर सकते हैं.
VPN एक Private Network होता है VPN, Users को Network Access करने की अनुमति देता है, आपको इसके लिए Network Company एक IP Address और Log In User Name और Password Provide करवाता है, जिससे आप कही भी इस Network को Access कर सकते है, VPN एक Secure Network है |
VPN Service ज्यादातर बड़ी Company में Use किये जाते है, जिससे की वे अपने महत्वपूर्ण Data को Safe रख सके, वैसे VPN Service का Use कोई भी व्यक्ति कर सकता है, VPN हमारी Real IP को Change कर Fake IP में Generate कर देता है | VPN का Use आप अपने Important Data को Protect और Secure करने के लिए कर सकते है |
VPN Kaise Kam Karta Hai |VPN काम कैसे करता है | (How does VPN work)
VPN का सबसे अहम् काम होता है आपके connection को या फिर आप internet पर जो भी काम कर रहे हैं उन सभी को सुरक्षित रखना और उसके साथ साथ VPN का इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायेदा ये है की internet पर जो भी restrictions होते हैं जैसे कुछ कुछ ऐसे website हैं जिसको हम अपने देश में access नहीं कर सकते हैं तो वो website हम VPN की मदद से आसानी से access कर पाएंगे मतलब जो website आपको पहले देखने की इजाजत नहीं मिलती थी अब वो website आप VPN के जरिये से देख सकते हैं.
VPN का सबसे महत्वपूर्ण काम एक तरह से Networking सुरक्षा प्रदान करना है, आप Internet पर जो भी Work कर रहे होते है उन्हें VPN Secure करता है, तथा आप VPN Service की मदद से Block Website को भी Access कर सकते है | कुछ Website ऐसे होते है जिन्हें आप अपनी Country में Access नही कर सकते उन सभी Website को आप VPN Service की मदद से आसानी से Access कर पाएँगे |
जब हम अपने device को VPN के साथ connect करते हैं तब वो device एक local network की तरह काम करता है और हम जब भी उस website को अपने phone के browser में डाल कर search करते हैं जो हमारे देश में block है तब VPN अपना काम करना शुरू करता है और user के request को उस blocked website के server पर VPN के जरिये भेजता है और फिर वहां से website का सारा content और information user के device में दिखा देता है.
अगर आप Internet चला रहे है और अगर आपकी IP Address India की है और अगर आप VPN का Use करते है तो जो Country आप Select करते है और फिर Internet Use करते है तो आपकी IP Address उसी Country की हो जाएगी, VPN Internet में आपकी पहचान को छुपा ही देता है |
आप एक देश में रहकर दुसरे देश के VPN से जब connect करते हैं तो वो काम होता है tunneling के जरिये और वो काम बड़े ही असानी से हो जाता है क्यूंकि वो website उस देश में block नहीं है जो हमारे देश में है तो आप वहां के VPN से connect हो जाते हैं उसके बाद उस VPN और आपके VPN के बिच एक network connection बन जाता है जो encrypted होकर रहता है जिसका मतलब है कोई भी उस network से personal detail चोरी नहीं कर सकता और फिर आप उस VPN के जरिये website को access कर सकते हैं.
VPN Kaise Use Kare | VPN का use कैसे करे
अब तब तो हमने VPN क्या है के विषय में थोड़ी बहुत जानकारी प्राप्त कर ली है. तब ऐसे में हमें ये जानना होगा की आखिर इन VPN को कैसे इस्तमाल करें अपने Desktop Computer या SmartPhone में.
Computer में VPN Kaise Set Kare | Computer में VPN सेट कैसे करे
यदि आप अपने Computer में VPN को इस्तमाल करना चाहते हैं
- इसके लिए आपको अपने Computer या Laptop में Opera Developer Software को Install करना होगा, इसके लिए आप Opera की Website पर जाकर इसे Download कर सकते है |
- Install करने के बाद App को Open करे, अब इसमें आपको उपर की Side, Menu का Option दिखेगा उस पर Click करे फिर Setting पर Click करे |
- अब Setting में जाने के बाद आपको Privacy And Security पर Click करना है,उसके बाद आपको VPN का Option दिखाई देगा VPN के Option में Enable VPN पर Tick करे |
- Tick करने के बाद आपके Opera Browser में VPN Activate हो जाएगा अब आप इस Browser के अंदर किसी भी Block Website को Access कर सकते है |
- अब आपको Browser के URL के पास VPN लिखा हुआ दिखाई देगा, उसे Click करके आप VPN को On/ Off कर सकते है, और आप Location भी Change कर सकते है |
Mobile में VPN Kaise Set Kare | Mobile में VPN सेट कैसे करे
अगर आप अपने मोबाइल में VPN Set करना चाहते है तो यह बहुत ही आसान है, आप इसे अपने Mobile के Playstore से भी Download कर सकते है | इस App की मदद से आप Easily VPN Use कर सकते है तो आइये जानते है आप अपने Mobile में कैसे VPN को Use कर सकते है:
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल में Touch VPN App को Download करे, Download करने के बाद इसे Install करे|
- Install करने के बाद App को Open करे, अब इसमें आपको पहले Location Set करना है उसके बाद Connect पर Click करे |
- Connect पर Click करते ही आपके Mobile में VPN Activate हो जाएगा |
Computer के लिए Best VPN Software
वैसे तो Internet में बहुत से VPN software उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से अपने लिए सही VPN का चुनाव करना बहुत ही कठिन बात है. इसलिए मैंने Best VPN Software की एक लिस्ट तैयार की है जिन्हें आप अपने Windows 10 कंप्यूटर में install कर सकते हैं और अपने identity को बचा सकते हैं. वैसे ध्यान दें की इनमें से प्राय VPN Service दोनों Free और Paid हैं, इसलिए अगर आप एक normal user हैं तब आप Free VPN Service का इस्तमाल कर सकते हैं.
- CyberGhost VPN
- Avira Phantom VPN
- Globus Free VPN Browser
- Betternet VPN
- SecurityKiss VPN
- Spotflux VPN
- Neorouter VPN
- Hotspot Shield VPN
- Windscribe VPN
- Total VPN
Mobile के लिए Best VPN Apps
यहाँ पर मैंने Best Android VNP Apps की एक List बनायी हुई है, जिसे आप खुद देख सकते हैं और अपने जरुरत के हिसाब से आप किसी भी एक Android App को install कर सकते हैं.
- NordVPN
- ExpressVPN
- CyberGhost VPN
- TunnelBear VPN
- Tiger VPN
- Windscribe VPN
- Safer VPN
- Turbo VPN
VPN के Advantages क्या है
- सबसे पहला फायदा यहीं है कि आप इससे किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं.
- आप अपने कंट्री की लोकेशन चेंज कर सकते है जैसे चाइना में फेसबुक ब्लॉक है तो चाइना वाले लोग वीपीएन से अपनी कंट्री लोकेशन चेंज करके फेसबुक यूज़ कर सकते हैं.
- इन्टरनेट में आपको वीपीएन की सर्विस फ्री और पेड भी मिल जाती है आप चाहे तो वीपीएन सर्विस को फ्री में भी इस्तेमाल कर सकते हैं Google प्लेस्टोर में कई एप है जो फ्री में वीपीएन की सर्विस देते हैं.
- जब आप वीपीएन सर्विस यूज़ करते है तो सारा कनेक्शन इनक्रिप्ट हो जाता है इसलिए इस सर्विस का इस्तेमाल करके आप हैकर से बच सकते हैं.
VPN के Disadvantages क्या है
- कई लोग मानते है कि वीपीएन को यूज़ करने से उन्हें कोई नहीं पकड़ पाता लेकिन ये गलत आप पूरी तरह से अपने आप को नहीं छुपा पाते हैं क्योंकि वीपीएन सर्वर में आपका डेटा मौजूद रहता है.
- कई फ्री वीपीएन सर्विस आपके डेटा को मिसयूज़ भी कर सकती है क्योंकि उनके पास आपने जो एक्सेस किया उसकी पूरी डिटेल होती है.
- वीपीएन का सबसे बड़ा नुकसान ये है कि इसे यूज़ करके हैकर अपनी कई हद तक अपनी पहचान छुपाने में कामयाब हो जाते हैं.
- अगर आप वीपीएन का इस्तेमाल करके इन्टरनेट चला रहे है तो आपको स्लो स्पीड मिलेगी क्योंकि आपके और गूगल के बीच एक और सर्वर जुड़ जाता है जिसे हम VPN सर्वर कहते हैं.
Free VPN का use क्यों नही करना चाइये
अब आप जान गए होंगे कि VPN क्या है और ये भी जानना चाहते होंगे कि इसका प्रयोग करना चाहिए या नहीं. फ्री और पेड दोनों VPN सर्विस के पास आपका डेटा होता है आप जो भी एक्सेस करते है जैसे जीमेल आईडी लॉग इन करना या बैंक से रिलेटेड यूजरनेम और पासवर्ड डालना इन सभी की डिटेल आपके वीपीएन सर्वर में होती है.
इन्टरनेट में आधी से ज्यादा फ्री वीपीएन सर्विस खुद ही आपको हैक करने का काम करती हैं इसलिए अगर आप कोई पर्सनल चीज या बैंक से सम्बंधित इनफार्मेशन एक्सेस कर रहे है तो आपको फ्री वाले वीपीएन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. कोई पर्सनल चीज या बैंक से सम्बंधित इनफार्मेशन एक्सेस करने के लिए आपको हमेशा बड़ी कंपनी द्वारा प्रोवाइड किये जाने वाली VPN का ही प्रयोग करना चाहिए.
VPN Secure कैसे है
दोस्तों आप में से ऐसे बहुत से लोग है जो वपन का उसे बड़े आराम से कर रहे है लेकिन क्या उनकी ये पता है की वपन सिक्योर है या नहीं तो आज में आपको बताने वाला हु की वपन किस तरह से सिक्योर है
By Tunneling:
Tunneling का अर्थ होता है पब्लिक नेटवर्क पर एक ऐसा टनल क्रिएट करना जिसमें पूरे पैकट को दूसरे पैकेट में पब्लिक नेटवर्क पर ट्रांसमिट किया जाता है। इसमें encapsulating प्रोटोकॉल इस प्रकार चुना जाता है कि डेटा पब्लिक नेटवर्क पर ट्रांसमिट होते वक्त दूसरे कंप्यूटर या नेटवर्क डिवाइसेस इसे समझ न सकें। encryption के द्वारा हम डेटा को स्क्रैम्बल कर सकते हैं जिससे कि उसको केवल Receiver ही समझ सकता है।
By Encryption
Tunneling मतलब होता है, पब्लिक नेटवर्क पर एक ऐसा टनल क्रिएट करना जिसमें पूरे पैकट को अन्य पैकेट में पब्लिक नेटवर्क पर ट्रांसमिट किया जाता है| इसमें encapsulating प्रोटोकॉल इस तरह से चुना जाता है, कि डेटा पब्लिक नेटवर्क पर ट्रांसमिट होते समय अन्य कंप्यूटर या नेटवर्क डिवाइसेस इसे समझ न सकें|
VPN कितने प्रकार के होते है
VPN मुख्यत तीन प्रकार का होता है वो हैं – Site-to-Site VPN, PPTP VPN, IPsec.
Site-to-Site VPN
इस VPN को use करते समय इसमें कोई भी डेडिकेटेड लाइन use नहीं कर सकते हैं। इसमें एक ही ऑर्गेनाइजेशन के अलग-अलग साइटस्, जिसमें हर एक का अपना नेटवर्क होता है, VPN बनाने के लिए एक साथ कनेक्ट होते हैं। केवल एक बात को छोडकर site-to-site VPN लगभग PPTP जैसा ही होता है। PPTP के विपरीत रूटिंग, एन्क्रिप्शन और डिक्रिप्शन दोनों अंत पर रूटर में बनाया जाता है जो एक हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर पर आधारित हो सकता है।
PPTP VPN
PPTP का मतलब Point-to-Point Tunneling Protocol है। यह बहुत ही आम और व्यापक रूप से प्रयोग होने वाला वीपीएन प्रोटोकॉल है। इसका डिसएडवांटेज यह है कि यह encryption प्रदान नहीं करता और इसमें यूजर्स मौजूदा इंटरनेट कनेक्शन पर VPN पर पासवर्ड ऑथेंटिकेशन का उपयोग कर, VPN नेटवर्क को कनेक्ट करते हैं। इसके लिए अतिरिक्त हार्डवेयर की जरूरत नहीं होती और इसके फीचर्स अक्सर सस्ते एड-ऑन सॉफ्टवेयर के रूप में उपलब्ध होते हैं।
IPsec VPN
यह एक भरोसेमंद प्रोटोकॉल है जो रिमोट साइट से सेंट्रल साइट पर टनल सेटअप करता है। जैसा कि इसका नाम बाताता है कि यह आईपी ट्रैफिक के लिए डिजाइन किया गया है। IPSec के लिए महंगे, समय लेने वाले क्लाइंट इंस्टालेशन्स की आवश्यकता होती है और इसी वजह से यह इसका सबसे बड़ा डिसएडवांटेज माना जाता है।
Conclusion
I Hope आपको मेरी ये Post VPN Kya Hai Or Kaise Use Kare जरुर पसंद आयी होगी, और आपको ये जानकर कैसा लगा की VPN Kaise Set Kare मुझे आशा है की मैंने आपको VPN Kaise Use Kare के बारे में पूरी जानकारी दी |
दोस्तों आपको VPN Kya Hai Or Kaise Use Kare के बारे में जानकर अगर अच्छा लगा हो और अगर आपको मेरी Post पसंद आयी हो तो इसे Social Media पर Share करना न भूले और इसे आप अपने Friends के साथ भी Share कर सकते है और उन्हें भी बताये की VPN Kaise Kam Karta Hai जिससे की उन्हें भी इसकी जानकारी के बारे में पता चले |
अगर आपको मेरे इस Article को लेकर कोई परेशानी या Doubt है तो नीचे Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी और Doubts को Solve करेंगे| हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी|
अगर आपने अभी तक हमारा ब्लॉग सब्सक्राइब नहीं किया है. तो प्लीज कर ले क्यूंकि में ऐसी टिप्स और ट्रिक्स आपके लिए लता रहता हु. सब्सक्राइब करने के लिए आपको अपना Email सबमिट करना है. थ्यं इसके बाद आपके पास एक कन्फर्मेशन मेल आएगा जिसे कन्फर्म कर देना है और ऐसा करते ही आप हमारे टीम मेंबर बन जाएंगे और सबसे पहली पोस्ट का अपडेट आपको ही मिलेगा.
फिर मिलेंगे दोस्तों आपसे, कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा | आपका दिन मंगलमय हो|
ليست هناك تعليقات