हेलो दोस्तों, एंड्रॉयड स्मार्टफोन दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा iOS और Windows फोन भी इस...
हेलो दोस्तों, एंड्रॉयड स्मार्टफोन दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसके अलावा iOS और Windows फोन भी इस्तेमाल किए जाते हैं। पर सबसे ज्यादा एंड्रॉयड डिवाइस का ही इस्तेमाल होता है। लेकिन क्या आपको पता है। आपके एंड्रॉयड डिवाइस में वायरस भी अटैक कर सकते हैं।
जी हां दोस्तों, एंड्रॉयड डिवाइस में भी वायरस अटैक कर सकते हैं। और वायरस से हमारे फोन पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। इससे हमारे फोन के डाटा डिलीट हो सकती है। और हमारा फोन खराब भी हो सकता है। इसलिए आज मैं आपको इससे बचने का टिप्स दे रहा हूं।
अगर आप वायरस से अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानी बरतनी होगी। इसलिए आज आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताएगी जिनसे आपके फ़ोन में वायरस अटैक करते है। और ये भी बताएगी की आपके फ़ोन में वायरस है या नहीं , ये कैसे पता करें।
Phone में Virus है या नहीं ? कैसे पता करें ?
1) Automatic Apps. Downloading
कभी कभी हम ऐसे एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेते है, जिनसे और ऍप्लिकेशन्स आटोमेटिक डाउनलोड होने लग जाती है। अगर आपके फ़ोन में भी आटोमेटिक एप्प्स डाउनलोड हो रहे है। तो आपके फ़ोन में वायरस हो सकता है। बहुत से लोग है, जो ऍप्लिकेशन्स को Browser से भी डाउनलोड करते है। उनको मैं यही Suggestion दूंगा, कि अगर आपको Google Play Store में एप्लीकेशन न मिले , तो आप कहीं और से डाउनलोड ना करें।
मान लीजिये, आपने किसी Browser से एक एप्प डाउनलोड किया। अब वो एप्लीकेशन ओपन होते ही, आपके फ़ोन में आटोमेटिक Other Apps डाउनलोड होने लगते है। ऐसे में जो एप्लीकेशन आपने Browser से डाउनलोड किया है, उसमे Virus हो सकता है। इसलिए आप कभी भी Play Store के अलावा कहीं और से कोई एप्प्स डाउनलोड ना करें।
2) Open Automatic Popup
इंटरनेट चलाते वक़्त जब किसी वेबसाइट की पेज खोलते हैं। तो कभी कभी आटोमेटिक Popup's खुलने लगते हैं। इसके अलावा कभी कभी Notification Bar में भी ऐसे Popup आते है। जिनपर क्लिक करने से आपके फ़ोन में वायरस आ सकते है। अगर आप अपने फ़ोन को वायरस से सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो ऐसे popup पर कभी क्लिक मत करें। और ऐसी साइट पर Visit भी कभी ना करें।
3) Automatic Delete All Data From Phone
अगर आपके फ़ोन में Saved Data, Automatic डिलीट होने लग जाए, तो इसलका मतलब आपके फ़ोन में वायरस है। डाटा से मेरा मतलब है, फ़ोन में Saved सभी फाइल जैसे :- Photos , Videos , Audios , Documents , Etc. कभी कभी आटोमेटिक सभी फाइल्स शॉर्टकट है। और कोई भी फाइल ओपन नहीं होते, फिर चाहे वो फोटोज हो, ऑडियो हो या वीडियोस। अगर आपके फ़ोन के साथ भी ऐसा हो रहा है , तो आपके फ़ोन में वायरस हो सकता है।
4) Low Battery Backup
अगर आपके फ़ोन की बैटरी बैकअप कम है, तो इसका कारण वायरस हो सकता है। हालाकिं, इसका एक कारण बैटरी का ख़राब होना भी हो सकता है। लेकिन अगर आपके फ़ोन की बैटरी सही है, और बैकअप कम है तो इसका कारण निश्चित वायरस ही होगा। वायरस , आपके फ़ोन की बैटरी पर भी बहुत बुरा असर डालता है। जिससे आपका फ़ोन बैटरी ज्यादा खर्च करने लग जाती है। और इससे आपका फ़ोन गरम भी हो सकता है।
5) Expend More Data
अगर आपके फ़ोन की डाटा ज्यादा खर्च हो रहा है, तो इसका कारण भी वायरस हो सकता है। वायरस इन्टरनेट डाटा पर भी अटैक करते है। इसलिए अगर आपके फ़ोन की डाटा, बिना आपके इस्तेमाल किये खर्च हो रही है, तो आपके फ़ोन में वायरस हो सकता है। इसके अलावा अगर आपका फ़ोन बार बार हैंग करता है तो भी इसका कारण वायरस हो सकता है।
तो दोस्तों, मैं उम्मीद करता हूँ कि अब आप जान गए होंगे की फ़ोन में वायरस है या नहीं , या कैसे पता करते है। मैंने जितने भी पॉइंट्स बताये है, इनमे से अगर एक भी आपके फ़ोन में है, तो आपके फ़ोन में वायरस हो सकता है। अगर आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते है। अगर पोस्ट पसंद आई है तो प्लीज इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया में जरूर शेयर करें।
No comments