Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये? Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop ...
Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये?
Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है जिसके अंदर आज हम आपको बताएँगे कि Photoshop के अंदर Passport Size Photo कैसे तैयार करते हैं. इससे पीछे वाले Tutorial में हमने आपको बताया था कि हमारे पास Photoshop में Total कितने Tools होते हैं और उनका नाम क्या है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा वो Tutorial समझ में आ गया होगा. Photoshop में Passport Size Photo कैसे बनाये?
जिस तरह आपको पता ही है कि Photoshop का use हम Photo में Editing करने के लिए करते हैं तो इसकी मदद से हम आज Passport Size Photo बनाना सीखेंगे जो आज के समय में हमारे लिए बहुत ही ज्यादा Important हैं क्योंकि अगर आज आप किसी भी प्रकार का कोई भी Form Fill Up करते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको बोला जाता है कि आपकी Passport Size Photo ले कर आओ तो इसीलिए हमारे पास Passport Size Photo होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है.
अगर आप Market से Passport Size फोटो तैयार करवाते हो तो आपको 50 Photo के लिए 100 Rupees देने पड़ते हैं लेकिन अगर आपको Photoshop Software आता है तो आप वही Photo 20 Rupees में print करवा सकते हो. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको अलग Operating System चाहिए तो हम आपको बता देते हैं कि इसके लिए आपको कोई अलग Operating System नहीं चाहिए. इसके अंदर आप वही Operating System use कर सकते हैं जो आपके पास है जैसे Window 7,Window 10, Xp etc.
Passport Size Photo कैसे तैयार करें?
- Passport Size Photo तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको Photoshop में हमें वो Image Open करनी होगी जिसकी हमें Passport Size Photo निकालनी है.
- उसके बाद हमें एक New Page लेना है जो 8*10 Size का होना चाहिए.
- अब आप Layer Bar On करो जो हम Shortcut F7 से कर सकते हैं. उसके अंदर Image और New Page को Unlock करना है जो आप Double Click से कर सकते हो. उसके बाद आप Move Tool का use करोगे जिससे हम New Page पर photo को Drag करेंगे.
- अब आपको New Page पर जो Photo है उसको Ctrl+T से Select करना है और उसका size Proper कर लो. अगर फोटो का साइज़ सही से adjust नहीं हो रहा है तो आप क्लिक के साथ shift बटन भी प्रेस करे.
- अब आप जैसे ही Enter Press करेंगे तो आपकी Image से Selection हट जाएगा.
- अब आपको Move Tool से इस Photo को Corner में ले के जाना है.
- इस Photo को Copy करने के लिए Alt + Left Click Press करोगे तो आप इसकी कितनी भी Copy कर सकते हो.
- Suppose आपने 3 Copy कर रखी है तो उनको एक साथ उठाने के लिए Ctrl + E Press करोगे. आपको Ctrl + E उतनी बार Press करना है जितनी आपके पास Photo हो.
- उसके बाद आपको Alt के साथ में Left Click से copy उठानी है तो इस तरह आपकी Passport Size Photo तैयार हो जाएगी.
Final Words
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Passport Size Photo तैयार हो जाएगी. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.
No comments