Photoshop को Start और Close कैसे करें? Photoshop Hindi Tutorial - Free Recharge Tricks-Unlimited Paytm ,Free 3G 4G Tricks

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

Photoshop को Start और Close कैसे करें? Photoshop Hindi Tutorial

Photoshop को Start और Close कैसे करें? Photoshop Hindi Tutorial Photoshop Hindi Tutorial मे आपका स्वागत है आज Photoshop Hindi Tutor...


Photoshop को Start और Close कैसे करें? Photoshop Hindi Tutorial



Photoshop Hindi Tutorial मे आपका स्वागत है आज Photoshop Hindi Tutorial 5 मे हम आपको बताएँगे कि Photoshop को  Start कैसे करते हैं. Photoshop को Start करने के लिए आपके पास अलग-अलग तरीके होते हैं जैसे Mouse से या फिर Keyboard से तो हम आज आपको Photoshop Start और close करने का तरीका बताएँगे. Photoshop को Start और Close कैसे करें? Photoshop Hindi Tutorial

अगर आपको Photoshop बिलकुल भी नही आता है और अगर आप Beginner  है तो हम आपको आज बिलकुल Zero Level से Photoshop सिखाएँगे. अगर आप  घर पर बैठ कर Photoshop सीखना चाहते हो तो हमारे Photoshop Hindi Tutorial से जुड़े रहे क्योंकि इसमे हम आपको Photoshop के बारे मे सारे Tools और इसके सारे Menu के बारे मे बताएँगे.

Photoshop को Mouse से कैसे Start करें?

  • अगर आप Photoshop को use करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने Computer या फिर Laptop मे Photoshop का Software install करना पड़ेगा जिसके बारे मे हमने आपको पहली वाली Post मे बताया है.
  • अगर आप अपने Pc मे Software Install करना चाहते हैं तो इसके लिए Photoshop Hindi Tutorial 3 में चेक कर सकते हैं.
  • जब आपका Software Install हो जाए तो Photoshop को Start करने के लिए सबसे पहले आप Mouse से Start Button पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपको Adobe Photoshop के नाम से आपका Software दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है और जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे तो आपका Photshop start हो जाएगा.
  • अगर आपका Photohshop के  Software का Folder Desktop पर है तो आप इस पर Double click करके भी इसे Open कर सकते हैं तो जैसे ही आप Photoshop के Folder पर double click करते हैं तो आपका Photoshop start हो जाएगा.

Keyboard से Photoshop कैसे Start करें?

जिस तरह आपको पता ही है कि आज के समय मे सभी के पास कितना कम Time होता है तो अगर आप भी अपना समय बचाना चाहते हैं तो इसके लिए आप Photoshop को Keyboard से बहुत ही आसानी से जल्दी से Start कर सकते हैं. In Fact, अगर आप कोई भी Software जैसे Paint, Notepad, Coreldrw, Photoshop etc. Keyboard से Open करना चाहते हैं तो आप कर सकते हैं जिसके लिए आपको Simple Keyboard की Window Keys के साथ R Press करना है.
मतलब Window+R Press करना है जो हमारे पास Run की Short Command होती है इसमे आपको Adobe Photoshop Open करने के लिए Only Photoshop डालना है और उसके बाद Enter press करना है जैसे ही आप Enter press करेंगे तो आपका Adobe Photoshop Open हो जाएगा. इसके अलावा अगर आप कोई भी Software Open करना  चाहते हैं तो इसके लिए भी आपको Window+R ही Press करना है लेकिन कोई भी Software Open करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अलग-अलग नाम डालने पड़ेंगे जैसे:-
  • Photoshop – Photoshop
  • Pagemaker – PM70
  • Coreldraw – Coreldrw
  • Paint – Mspaint
  • MsExcel – Excel
  • Microsoft Word – Winword
  • Powerpoint – Powerpnt
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी और जल्दी से कोई भी Software Keyboard से Open कर सकते हैं.

Photoshop को Minimize, Maximize, Restore, Close कैसे करें?

अगर आपने अपने PC में Photoshop को Start कर रखा है तो उसे Shortcut Close करने के लिए हमारे पास कुछ Short Command होती है जिनसे हमार काम बहुत ही कम समय मे हो जाता है जैसे:-
  • File Minimize करने के लिए– Window + M
  • File Maximize करने के लिए– Window + Shift + M
  • File Restore करने के लिए– Alt + Space + R
  • Restore File को Maximize करने के लिए– Alt + Space + X
  • File को Close करने के लिए– Alt + F4  
इसके साथ ही ये भी ध्यान रखना कि अगर हम अपने Pc को Close या Shut Down करना चाहते हैं तो Alt+F4 ही press करते हैं और उसके बाद जैसे ही आप Enter करेंगे तो आपका Pc Shut Down हो जाएगा.

Final Words

इस प्रकार आपको हमारा Photoshop Hindi Tutorial 4 समझ में आ गया होगा जिसमे हमने आपको Photoshop को Start करना और close करना बताया है अगर आपको इसमे अभी भी कुछ Doubt है तो हमे Comment कर के पूछ सकते हैं.

ليست هناك تعليقات