Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है जिसमें हम आपको View Menu के बारे में बताएँगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे वो Tutorial समझ...
Photoshop Hindi Tutorial में आपका स्वागत है जिसमें हम आपको View Menu के बारे में बताएँगे. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे वो Tutorial समझ में आ गए होंगे. आज हम आपको Photoshop के View Menu के बारे में बताएँगे. इसके अंदर भी हमारे पास बहत सारे Option हैं तो हम आपको ये भी कुछ Part में बताएँगे. आज आपको View Menu के बारे में बताएँगे जिसके अंदर हमारे पास कुछ ऐसे Option हैं जिनकी मदद से हम Photo के Effect को Hide और Unhide
कर सकते हैं.
कर सकते हैं.
Photoshop में View Menu
Proof Setup Option
अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जिनकी मदद से हम Photo में Color और अलग – अलग तरह के Effect डाल सकते हैं जैसे –
- Custom
- Working CMYK
- Working Magenta Plate
- Working Yellow Plate
- Working CMY Plate
- Macintosh RGB
- Windows RGB
- Monitor RGB
Proof Colors Option
उसके बाद हमारे पास Proof Colors का Option आता है जिसकी Short – Cut Command Ctrl + Y होती है. अगर आपने ऊपर वाले Option से कोई भी Effect दिया है तो Photo को Reset करने के लिए हम इस Option का use करते हैं. जब आप ऊपर वाले Option में से कोई भी Effect डालोगे तो Automatic इस Option पर एक Tick Mark आ जाएगा और अगर आप दोबारा इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo Reset हो जाएगी.
Gamut Warning Option
उसके बाद हमारे पास Gamut Warning Option आता है जिसके अंदर आप Photo में हल्का सा Effect दे सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो automatic आपके Photo पर Effect आ जाएगा लेकिन अगर आप अपनी Photo को दोबारा Normal करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसी Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी Photo Reset हो जाएगी.
Zoom Option
उसके बाद हमारे पास Zoom का Option आएगा जिसके अंदर आप Photo का Size बड़ा कर सकते हैं. इस Option को use करने के लिए आपको Simple इस पर क्लिक करना है आप जैसे ही इस Option पर क्लिक करेंगे तो इस Photo का size बड़ा हो जाएगा. उसके बाद अगर आप फिर एक बार इस Option पर क्लिक करेंगे तो इसका size Zoom हो जाएगा. मतलब आप इस Option पर क्लिक करते रहेंगे तो आपकी Photo Zoom हो जाएगी. इसकी Short-Cut Command Ctrl++ होती है.
Zoom Out Option
उसके बाद हमारे पास Zoom Out का Option आता है जिसके अंदर हम Photo का size छोटा हो जाएगा . इसको use करने के लिए भी आपको इस Option पर क्लिक करना है आप जितनी बार इस photo पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo का Size छोटा होता जाएगा. इसकी Short-Cut Command Ctrl + – होती है.
Fit On Screen Option
अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपकी Photo को screen के according Fit कर सकते हैं. इसकी Short – Cut Command Ctrl + O होती है.
Actual Pixels Option
उसके बाद हमारे पास Actual Pixels का Option आता है जिसके अंदर हम Photo का Actual Pixel Set कर सकते हैं. इसकी Short – Cut Command Alt + Ctrl + O होती है.
Print Size Option
उसके बाद हमारे पास Print Size का Option आता है जिसके अंदर Photo का Print Size Set कर सकते हैं. इसके लिए आपको simple एक बार इस Option पर क्लिक करना है.
Show Option
उसके बाद हमारे पास Show Option आता है अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने कुछ Option आएंगे जिनको हम Hide या Show का काम कर सकते हैं जैसे –
Grid,Slices etc.
Rulers Option
उसके बाद हमारे पास Rulers का Option आएगा जिसके अंदर हम Ruler Bar को Hide Show कर सकते हैं. इसकी Short – Cut Command Ctrl + R होती है. अगर आप से कोई भी ये Question करता है कि Ruler Bar या फिर Grid या फिर Status Bar कंहा से Show करेंगे तो अगर आपको पता नहीं है तो फिर भी आप ये बोल सकते हो कि हम View या Window Menu मे से Hide और Show कर सकते हैं क्योंकि आपका जितना भी काम Hide/Show का होता है वो View Menu और Window Menu मे से कर सकते हैं.
New Guides Option
उसके बाद हमारे पास New Guides का Option आता है जिसके अंदर हम नई Guides ले कर आ सकते हैं. अगर आप इस Option पर क्लिक करेंगे तो इसके अंदर के Box Open होता है जिसके अंदर हमारे पास दो Option होते हैं Horizontal और Vertical. अगर आपने Horizontal मे 2 Margin डाला है तो आपके Photo मे 2 Guides Show कर देगा और अगर आपने Vertical मे 2 Margin डाला है तो आपकी Photo मे Vertical मे 2 Guides Show कर देंगे.
Lock Guides Option
उसके बाद हमारे पास Lock Guides का Option आता है जिसके अंदर हम Guides को Lock कर सकते हैं. ऊपर आपने जो New Guide ली थी उसको हम यंहा से Lock कर सकते हैं.
Clear Guides Option
उसके बाद हमारे पास Clear Guides का Option आता है जिसके अंदर हम उस Guides को Clear कर सकते हैं जो हमने ऊपर ली थी. इसके लिए आपको Simple इस Option पर क्लिक करना है उसके बाद आपकी Photo मे से Guides को ले रखा है उसको हम यंहा से Hide कर सकते हैं.
Lock Slices Option
उसके बाद हमारे पास Lock Slices का Option आता जिसके अंदर हम Slices को Lock कर सकते हैं. आपके पास पहले Tools मे Slice का एक Option आया था जिसके अंदर हम Photo के पाँच टुकड़े कर सकते हैं उसके बाद अगर आप File Menu मे Save For Web Option पर क्लिक करेंगे तो उस Photo के पाँच टुकड़े Show कर देगा. उसी Slice पर आप इस Option की मदद से Lock कर सकते हैं.
Clear Slices Option
उसके बाद हमारे पास Clear Slices का option आता है जिसके अंदर हम फोटो मे दिये हुए Slice को Clear कर सकते हैं. इसके लिए आपको इस Option पर एक बार क्लिक करना है उसके बाद Automatic आपकी Photo मे से Slice Clear हो जाएगी.
Final Word
इस प्रकार हम बहुत ही आसानी से Photo को Effect देने के बाद उसको simple एक क्लिक press करने के बाद उस Effect को Normal कर सकते हैं और साथ ही में हम उस Photo का Size छोटा और बड़ा भी कर सकते हैं. हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा ये Tutorial समझ में आ गया होगा लेकिन अगर आपको अभी भी कुछ Doubt है तो हमें Comment कर के पूछ सकते हैं.
ليست هناك تعليقات