CCNA – Cisco Certified Network Associate Course - Free Recharge Tricks-Unlimited Paytm ,Free 3G 4G Tricks

Page Nav

HIDE

Breaking News:

latest

CCNA – Cisco Certified Network Associate Course

दोस्तों अगर आपकी रूचि कंप्यूटर या आईटी फील्ड में है तो आप CCNA Course में अपना करियर बना सकते है। यह Networking से जुड़ा Course होता है, जि...

दोस्तों अगर आपकी रूचि कंप्यूटर या आईटी फील्ड में है तो आप CCNA Course में अपना करियर बना सकते है। यह Networking से जुड़ा Course होता है, जिसमें आपको नेटवर्किंग से संबंधित विषय के बारे में पढ़ाया जाता है। यह बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसके बारे में आज आप पूरी जानकारी प्राप्त करेंगे।

यह एक Certified Network Associate (CCNA) कोर्स है जिसे अमेरिका की फेमस कंपनी Cisco द्वारा शुरू किया गया है। इसमें नेटवर्क इंजीनियरिंग लेवल के अनुसार सर्टिफाइड लेवल बनाये गए है जिन्हे क्लियर करने के बाद आप किसी भी नेटवर्किंग के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है।

Cisco Certified Network Associate Course में यह कुछ भी मायने नहीं रखता की आपने किस Stream या Branch से ग्रेजुएशन किया है अगर आपकी रूचि नेटवर्किंग में है और आप यह कोर्स करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते है। चलिए ओर विस्तार से जानते है CCNA Online Networking Course In Hindi के बारे में।

CCNA Kya Hai (What Is CCNA)

Cisco दुनिया की सबसे बड़ी और फेमस कंपनी है जिसका मुख्यालय कैलिफ़ोर्निया (अमेरिका), के सैन जोस में है। यह कंपनी उच्च स्तर के नेटवर्किंग हार्डवेयर और टेलीकम्यूनिकेशन उपकरण बनाती है। इस वजह से सिस्को का टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपना अलग ही स्थान है। Cisco कंपनी की स्थापना स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के कंप्यूटर वैज्ञानिक लियोनार्ड बोसैक और उनकी पत्नी सैंडी लेर्नर द्वारा सन 1984 में की गयी थी।

CCNA Full Form

CISCO CERTIFIED NETWORK ASSOCIATE

Types Of CCNA

CCNA में Networking Technology के लिए अलग-अलग Certificate उपलब्ध है। आपकी जिस भी टेक्नोलॉजी में रूचि है आप उस टेक्नोलॉजी में CCNA Certificate प्राप्त कर सकते है। तो आईये जानते है Cisca द्वारा दिए जाने वाले CCNA Certifications के बारे में।
  • CCNA Cloud
  • CCNA Collaboration
  • CCNA Cyber Ops
  • CCNA Data Center
  • CCNA Industrial
  • CCNA Routing & Switching
  • CCNA Security
  • CCNA Service Provider
  • CCNA Wireless
  • CCNA Syllabus

CCNA Routing और Switching Certification में कवर किये जाने वाले कुछ साधारण टॉपिक आपको निचे बताये गए है।

  • OSI Model
  • IP Addressing (Types Of Addresses, IP Address Class)
  • Network Management
  • IP Routing (IPV 4, IPV 6)
  • VLAN (Virtual Local Area Network)
  • WLAN (Wide Local Area Network)
  • Troubleshooting
  • Network Security
  • Routing Protocols (EIGRP, OSPF, RIP)
  • Routers (Introduction, Components, Cisco IOS)

Cisco Certified Network Associate Study Guide

CCNA Exam को सिस्को की एक अकादमी होती है वहां पर आयोजित करवाया जाता है। आप जिस भी अकादमी से यह कोर्स कर रहे है आप वहां से भी इसके कोर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और बहुत सी अकादमी पर इसकी तैयारी के लिए बुक भी उपलब्ध करवायी जाती है। CCNA की एग्जाम में उम्मीदवार का थ्योरी और प्रैक्टिकल नॉलेज का टेस्ट लिया जाता है और जो उम्मीदवार इस एग्जाम को पास कर लेते है उन्हें Cisco द्वारा एक Certificate दिया जाता है, जिससे उम्मीदवार को Networking के क्षेत्र में अच्छी सैलरी और जॉब प्राप्त करने में मदद मिलती है।

CCNA Course Duration

सीसीएनए कोर्स की अवधि इंस्टिट्यूट पर निर्भर करती है अगर आप फास्ट ट्रैक कोर्स करने जा रहे है तो 7 दिनों के अंदर ही इस कोर्स को पूरा कर सकते है। लेकिन यदि आप रेगुलर कोर्स के लिए जा रहे है तो 3-4 महीने का समय लग सकता है।

Cisco Certified Network Associate Salary In India

Network Industry में अगर आप Fresher है और जॉब की तलाश कर रहे है तो शुरुआत में आपको अनुमानित 2-2.5 लाख रूपये प्रति वर्ष के हिसाब से पैकेज मिल सकता है।

Cisco Certified Network Associate Jobs

CCNA Certification प्राप्त करने के बाद आप विभिन्न प्रकार की आईटी जॉब प्राप्त करने के योग्य बन जाते है जो आपको निचे बताई गयी है।

  • Cisco Certified Network Associate
  • Network Administrator
  • Network Engineer
  • Cisco Network Engineer
  • Network Support Specialist

Final Words

तो दोस्तों आप CCNA Course Kya Hota Hai के बारे में सब कुछ अच्छे समझ गए होंगे। नेटवर्क के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए यह बहुत ही अच्छा कोर्स है जिसमें जॉब के अच्छे अवसर के साथ-साथ अच्छी सैलरी भी मिलती है। CCNA Knowledge प्राप्त करके आपको नेटवर्क इंजीनियरिंग में अच्छा स्कोप मिलता है। अगर आपको CCNA In Hindi की जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारी इस पोस्ट को Like और Share जरूर करे,धन्यवाद!

No comments