VPN कैसे काम करता हैं? How To Use VPN Set Connect in Android Mobile in Hindi? आज हम कुछ खास VPN के बारे में हिंदी में जानेगे. हमारा Main...
VPN कैसे काम करता हैं? How To Use VPN Set Connect in Android Mobile in Hindi? आज हम कुछ खास VPN के बारे में हिंदी में जानेगे. हमारा Main पॉइंट VPN क्या होता हैं? यह कैसे काम करता हैं. VPN Set और Connect कैसे करते हैं? इसका Android Mobile Phone और Computer/PC में कैसे चलाते हैं. VPN के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. VPN का उपयोग अपना Location IP Address छुपाकर दुसरे लोकेशन(स्थान) का कनेक्ट करके Google पर block किये गये websites को ओपन करना.
इस VPN का use सिर्फ अपना Ip address छुपाने के लिए काम आता हैं. इससे यह फायदा होता हैं कि अपना लोकेशन में रहकर Block वेबसाइट को ओपन कर देता हैं. कभी आपने सोचा हैं. गूगल पर जो भी हम सर्च करते हैं वो इंडिया के ही सर्च करके देता हैं हमें block वेबसाइट और बाहर विदेश के वेबसाइट show नहीं करता हैं. बहुत से वेबसाइट हैं जो VPN connect करके देख सकते हैं.
VPN क्या हैं What is VPN in Hindi
internet की दुनिया में बहुत से ऐसी वेबसाइट हैं कुछ country में ब्लॉक रहती हैं. ऐसे में उन block वेबसाइट अपने country में भी block किये होते हैं. अगर आप उनको देखना चाहते हैं, या Access करना चाहते हैं. तो उन blocked वेबसाइट को कैसे use करेंगे. इसके लिए VPN की मदद लेंगे. VPN का full form Virtual Private Network हैं. यह एक प्रकार का Private नेटवर्क होता हैं. इससे हम देश के किसी भी कोने में रहकर IP Address को Access करने की अनुमति देता हैं. या इन्टरनेट एक्सेस किया जा सकता हैं.
वी. पी. एन.(Virtual Private Network) का उपयोग बहुत से कम्पनी करती हैं. बड़े-बड़े कंपनी के वेबसाइट Education, institutions, Govt Sites तथा अन्य इसका use करते हैं. VPN use करने की खाशियत यह हैं. कि बहुत इम्पोर्टेन्ट डाटा को इन्टरनेट के जरिये भेजने पर हैकर कुछ पता नहीं कर पातें हैं. क्योकि VPN important Files को गुप्त तरीके से भेजता हैं. इस प्रकार इससे secure और safe रखा जा सकता हैं. VPN Free और Paid दोनों तरीके से मिलते हैं. Paid में कुछ advance Features होते हैं. जो और भी secure और Safe रहते हैं. इसको काम में लेने के लिए हमे Login, Password की जरूरत होती हैं. वैसे आपको यह Free में भी मिल जायेगा.
VPN कैसे काम करता हैं How VPN Works
Virtual Private Network का उपयोग करना अहम् काम होता हैं कि इन्टरनेट पर हम जो भी काम कर रहे हैं उनको सुरक्षित रखना. IP Address, Location Details, Device ID, जैसे इनफार्मेशन को छुपाके काम करना. इसका use करने का मतलब यह हैं कि किसी दुसरे देश की वेबसाइट जो हमारे देश में block हैं उनको अपने देश में access करना. VPN उसी देश का IP Address को कनेक्ट करके blocked वेबसाइट को Open और Access कर देता हैं. VPN एक Encrypted कनेक्शन बनाता हैं. जिन्हें VPN सुरंग(Tunnel) कहते हैं. जो सभी ट्रैफिक और communication सिक्योर tunnel से होकर गुजरते हैं.
PC/Laptop में VPN कैसे Use करते हैं
How to Use VPN On Your PC/laptop. अपने Computer में इसका उपयोग करना बहुत सरल हैं. वैसे VPN use करने के लिए User name और Password की जरूरत होती हैं. चिंता की कोई बात नहीं हम आपको official free VPN के बारे में बतायेंगे जो बिलकुल फ्री, Secure or Safe हैं. उस Software को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करना पड़ेगा. उसका नाम हैं Opera Developer Browser. इसमें भी वी पी एन का features दिया गया हैं. चलिए शुरू करते हैं-
वी. पी. एन. कैसे Use करते हैं
1.सबसे पहले निचे दिए गये लिंक पर जाकर अपने PC के लिए Opera Developer software डाउनलोड कर लीजिये और इनस्टॉल कर लीजिये.
(For Windows)
(for Mac)
2. install करने के बाद Opera Setting में जाना होगा. वहां जाने के लिए Menu(मेनू) फिर Settings पर क्लिक कर दीजिये.
3. Settings में जाने के बाद Privacy & Security में जाएँ वहां VPN का option दिखाई देगा. उसको Enable क्लिक कर दीजिये.
4. VPN को enable करते ही आपके ऊपर VPN लिखा हुआ आ जायेगा. अब आप गूगल पर कुछ भी सर्च कर सकते हैं. जो blocked वेबसाइट हमारे देश में block थी वो भी दिखने लगेगी.
How To Use Connect VPN in Android Mobile
Android Mobile Phone के लिए Google Play store पर बहुत से VPN Apps मिल जायेंगे. Mobile में VPN Use करना बहुत easy हैं. हम आपको यहाँ पर एक ही VPN App के बारे में बतायेंगे. जिसमे आपको User Name or Password की जरूरत नही पड़ेगी. install करने के बाद यह अपने आप Setting Setup कर देगा.
1.सबसे पहले Google Play Store से TouchVPN App को डाउनलोड करें. या फिर निचे दिए गये Download बटन पर क्लिक करके इनस्टॉल कर लीजिये
2. इनस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और सामने location और Connect लिखा हुआ दिखाई देगा.
3. location select कर लीजिये (जहाँ का लोकेशन सेट करके कनेक्ट करना चाहते हैं) और Connect बटन दबा दीजिये.
कुछ ही सेकंड बाद आपका VPN Connected लिखा हुआ आएगा. इस प्रकार आप VPN Use करके मोबाइल से भी IP change blocked website को access कर लेगा.
ليست هناك تعليقات