Ticker

6/recent/ticker-posts

Aadhar Card Online Correction Kaise Kare 2021 ? - आधार कार्ड में नाम, पता, फोटो और जन्म तिथि में सुधार कैसे करें 2021 ?

 आज के इस आर्टिकल में हम बता रहे हैं Online Aadhar Card Update Kaise Karte Hai? आधार कार्ड में नाम, पता, फोटो और जन्म तिथि में सुधार कैसे करते हैं।

Aadhar Card Online Correction - आधार कार्ड में नाम, पता, फोटो और जन्म तिथि में सुधार कैसे करें

अब आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ और भी ज्यादा आसान। अब सभी नागरिक Online Aadhar Card Update / Correction करा सकते हैं। 

ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन में आवेदक का नाम, पता, फोटो, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, माता-पिता का नाम, आदि अपडेट किया जा सकता है। 

आधार कार्ड क्या हैं?
वैसे तो सभी को पता होगा कि आधार कार्ड क्या है? लेकिन हम आधार कार्ड के बार में थोड़ा सा आपको उल्लेख कर देते हैं :

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किए जाने वाला पहचान पत्र हैं। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती हैं, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) जारी करता है। 

आधार कार्ड में सुधार के लिए जरूरी दस्तावेज? Online Aadhar Card Update Documents

अगर आपको आधार कार्ड सुधार करनी हैं, तो इसके लिए आपको proof के तौर पर एक दस्तावेज भी देने होते हैं। केवल आधार कार्ड ही नहीं, बल्कि कोई भी दस्तावेज चाहे बनवानी हो या करेक्शन करवानी हों, proof के लिए एक सहायक दस्तावेज देने होते हैं।

ऐसे में आपको आधार कार्ड करेक्शन के लिए भी एक सहायक दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे। 

Photo Identity Proof

  • Voter ID Card
  • Driving Licence
  • PAN Card
  • Passport, Etc.

Age Proof

  • PAN Card
  • Passport
  • Matriculation Certificate (10th)
  • Birth Certificate issued by Municipal Corporation
  • Driving Licence, Etc.

Address Proof

  • Voter ID Card
  • Passport
  • Driving Licence
  • Bank Passbook
  • Ration Card, Etc.
  • Online Aadhaar Card Update / Correction Kaise Kare?

  • आधार बनाते समय अक्सर हमारे नाम के स्पेलिंग में गलती हो जाती हैं, या जन्म तिथि गलत लिख जाति हैं। इसके अलावा बहुत से लोग मोबाइल नंबर भी बदल देते हैं।

    ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में भी किसी प्रकार की कोई गलती हुई है, या आप अपने आधार में कोई बदलाव करना चाहते हैं, तो आपको आधार कार्ड करेक्शन / अपडेट कराना होगा।
  • Aadhar Card Me Address Kaise Change Kare?

    कई बार ऐसा होता है कि हम एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट हो जाते है, तो ऐसे में हमारा पता बदल जाता है। तो ऐसी स्थिति में हमें अपने आधार कार्ड में भी एड्रेस बदलना पड़ता है। एड्रेस बदलने की पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है। यह बहुत ज्यादा सरल और आसान हैं।

    Step 1 - UIDAI की वेबसाइट पोर्टल पर जाएं

    • आप इसे लैपटॉप, कंप्यूटर के साथ-साथ अपने स्मार्टफोन से भी कर सकते हैं। 
    • सबसे पहले आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं।
    • इसके लिए आपको "Aadhar Self Service Update Portal" के पेज को ओपन करना हैं।
    Update Address in Aadhar Card

    Steps 2 - Update Your Address Online

    • अब यहां पर "Update Your Address Online" पर क्लिक करें।
    • क्लिक करने के बाद, आपसे पूछा जायेगा कि आप किस प्रकार से अपना एड्रेस बदलना चाहते हैं।
    • अगर आपके पास valid address proof document हैं तो आप "Proceed to Update Address" पर क्लिक करें।
    Update Your Address Online
    • और अगर आपके पास किसी प्रकार की कोई एड्रेस प्रूफ नहीं हैं, तो आप "Request for Address Varification Latter" पर क्लिक कर सकते हैं।

    Steps 3 - OTP Varify करें

    • अब अगले पेज में आपको अपना 12 डिजिट का आधार कार्ड नंबर दर्ज करना हैं।
    • उसके बाद Captcha Verification पर जो कोड स्क्रीन पर हो, उसे दर्ज करें।
    • और Send OTP पर क्लिक कर दें।


    Steps 4 - Login करें

    • Send OTP पर क्लिक करते ही, आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आयेगा। 
    • जिसे आपको दर्ज करके वेरिफाई करना होगा।
    • इसके बाद Login बटन पर क्लिक कर दीजिए।


    Steps 5 - Update Address via Address Proof

    • Login करने के बाद आपके सामने दो विकल्प नजर आयेंगे "Update Address via Address Proof" और दूसरा "Update Address via Secret Code".
    • अगर आप Address Validation Letter के through अपना आधार कार्ड अपडेट कर रहे हैं, तो आप "Update Address via Secret Code" पर क्लिक करेंगे।
    • और अगर आप online address proof के जरिए अपडेट कर रहे हैं तो "Update Address via Address Proof" पर क्लिक करेंगे।
    • एड्रेस प्रूफ के जरिए अपडेट करना सबसे आसान होता है। इसलिए हम भी इसी विकल्प के जरिए आधार अपडेट करें। तो इसके लिए "Update Address via Address Proof" पर क्लिक करें।


    Steps 6 - Enter Your Current Updated Address

    • अब जो पेज ओपन होगा उसमें आपको अपना नया एड्रेस लिखना हैं। 
    • Address fill करने का पूरा फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको अपने नए पते को अपने दस्तावेज (एड्रेस प्रूफ) के अनुसार लिखें।
    • इस फॉर्म में अलग अलग input box दिए गए हैं, जिसमें आपको पूछे गए विकल्पों के अनुसार ही भरना हैं।
    • चलिए सभी विकल्प को एक बार समझ लेते हैं। जिससे कि आपको फॉर्म भरने में आसानी होगी।


    Care of :- यहां पर आपको अपने guardian का नाम लिखना हैं, आप जिनके साथ रहते हैं। जैसे आपके पिता (Father).

    House / Building / Apartment :- इस input box में आपको अपने घर का नंबर, बिल्डिंग नंबर या अपार्टमेंट का नाम लिखना हैं।

    Street / Road / Lane :- यहां पर आपको अपने मोहल्ले, गली या रोड का नाम लिखना हैं। 

    Area / Locality / Sector :- यहां पर आपको अपने एरिया का नाम लिखना हैं, अगर आप किसी है के इसके अलावा अगर आपके एड्रेस में सेक्टर लगता है, तो यहां पर सेक्टर भी लिखना हैं।

    Landmark :- यहां पर आपको अपने आसपास के किसी प्रसिद्ध चीज का नाम लिखना हैं, जैसे - इकाना गार्डन के सामने, नेहरू पार्क के पीछे, क्रिकेट स्टेडियम के पास, इत्यादि।

    Pin Code :- यहां पर आपको अपने एरिया का Postal PIN Code लिखना हैं।

    Village / Town / City :- Pin code डालते ही, इस input box में automatic आपके सहर या गांव का नाम show होने लगेगा। आप चाहे तो Drop Down Menu के जरिए भी चुन सकते हैं।

    Post Office :- यह भी Drop Down Menu हैं, यहां पर आपको अपने एरिया के पोस्ट ऑफिस को छूना हैं। 

    District :- इसमें आपको अपने जिले का नाम लिखना हैं।

    State :- आप जिस राज्य से हैं, उस राज्य का नाम आपको यहां पर लिखना हैं।
    • सभी input box भर लेने के बाद, एक बार अपने दस्तावेज के साथ इसका मिलान जरूर कर लें, और जो भी गलतियां हो उन्हें सही भी कर लें।
    • इसके बाद नीचे Preview के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

    Steps 7 - Click on Submit

    • Preview पर क्लिक करते ही आपके सामने नए एड्रेस का पूरा preview खुल जायेगा।
    • आप इसे पूरा पढ़ लें, और ये सुनिश्चित कर लें कि सभी जानकारी सही हैं। 
    • अगर यहां पर आपको कोई गलती नजर आती है, तो पी "Edit" पर क्लिक करके सही कर सकते हैं।
    • उसके बाद "I hereby confirm that I have read ....................... UIDAI is true and correct." को Tick करेंगे।
    • और Submit पर क्लिक कर देंगे।


    Steps 8 -  Upload Documents

    • Submit पर क्लिक करने पर अपलोड डॉक्यूमेंट का पेज खुलेगा।
    • जिसमें आपको Address Proof के तौर पर एक दस्तावेज अपलोड करना होगा। 
    • Drop Down Menu से डॉक्यूमेंट का नाम सेलेक्ट करें।
    • और Upload Document पर क्लिक करके दस्तावेज को अपलोड करें।
    • और उसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें।


    Steps 9 - Save or Write Down URN No.

    • Submit करते ही, आपका update request, UIDAI के पास चली जाएगी।
    • और आपके स्क्रीन में अपडेट सक्सेसफुल होने का मेसेज कुछ इस तरह से आएगा - "Your Update Request Process in Completed Successfully".
    • और नीचे आपको एक Update Request Number मिल जाएगा। जिसे URN नंबर भी कहते हैं।
    • इसे आपको कहीं save करके रखना हैं। आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट ले सकते हैं।
    • या फिर Download PDF पर क्लिक करके update request की receipt डाउनलोड कर सकते हैं।
    •  इसी URN नंबर के जरिए आप अपना update status चेक कर सकते हैं।


    Aadhaar Card Me Date of Birth Kaise Change Kare

    आधार कार्ड में एड्रेस बदलने कि प्रक्रिया सीखने के बाद, अब हम जानते हैं जन्म तिथि कैसे बदलते हैं। अगर आपके आधार में जन्म तिथि गलत लिखी हैं, तो आपको सुधार कारवां होगा।

    आधार कार्ड में जन्म तिथि बदलना बहुत आसान है। इसकी प्रक्रिया सरल हैं। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
    • जन्म तिथि अपडेट करने के लिए सबसे पहले आपको UIDAI की वेबसाइट पर जाकर Appointment book करना होगा।
    • Appointment Book करने के लिए आप इस link पर क्लिक कर सकते हैं।
    • आप आधार सेवा केन्द्र पर निम्नलिखित सर्विसेज को अपडेट कर सकते हैं :-

    • Select City / Location पर अपने सहर का नाम चुने।
    • उसके बाद Proceed to Book Appointment पर क्लिक करके, अपॉइंटमेंट बुक कर लें।
    • उसके बाद आधार सेंटर पर जाएं।
    • अपने DOB डॉक्यूमेंट के साथ आधार सेंटर पहुंचें।
    • उसके बाद, वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाएगा, जिसमें आपको अपना नाम, आधार नंबर, पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, इत्यादि जानकारी भरना हैं।
    • उसके बाद, सभी डॉक्यूमेंट को फॉर्म के साथ attach करें। और वहां बैठा अधिकारी को सबमिट कर दें।
    • अधिकारी द्वारा अपडेट प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपको एक update request receipt मिल जाएगी, जिसमें URN नंबर लिखा होगा।
    • अधिकारी द्वारा पूरी प्रक्रिया होने के 7 दिनों के अंदर आपके आधार कार्ड में जन्म तिथि अपडेट हो जाएगा।
    • URN नंबर के जरिए आप ऑनलाइन अपडेट स्टेटस भी चेक कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments