नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट TRICKHUBZONE में आज हम आपको Windows 7 Kaise Download Kare और Windows 7 Kaise Install Kare क...
नमस्कार
दोस्तों स्वागत है आपका हमारे वेबसाइट
TRICKHUBZONE में आज हम आपको Windows 7 Kaise Download Kare और Windows 7 Kaise Install Kare के बारे में बताने जा रहे
है हमे आशा है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आयेगी हम आपको सरल भाषा में इसके बारे में
जानकारी देंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को उनके द्वारा निर्मित सर्वोत्तम (Operating System) OS में से एक माना जाता है। इस OS में कुछ बेहतरीन विशेषताएं हैं जो नए और पुराने यूजर को आकर्षित करता हैं और एक दशक से बड़ी सफलता मिली है और अभी भी मजबूत से चल रहा है।
Windows
7 में के Xp कुछ Features को जोड़कर Windows 7 बनाया गया है Mircrosoft के हिसाब से
Window 7 History का Best और सरल Operating System रहा।
Windows 7 की Theme, Start Menu, Customization, Driver Support कुछ बहुत ही अच्छे फीचर हैं जो Xp की तुलना में इसे बेहतर बनाते हैं|
Windows शब्द Microsoft के GUI ( Graphical User Interface) Operating System के विभिन्न संस्करणों को लिए उपयोग किया जाता है अगर आप Windows 7 Kaise Install Kare के बारे में पूरी जानकारी चाहते है तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसके लिए हमारी पोस्ट को शुरु से अंत तक ज़रुर पढ़े।
Windows 7 Kya Hai | Windows 7 क्या है
Windows 7 को codename "Blackcomb" के तहत 2006 में तैयार करना आरंभ किया गया, जो 22 जुलाई 2009 को बनकर तैयार हुआ और उसी दिन इसे जारी किया गया। Window 7 को इसके पूर्वज Windows vista के जारी होने के लगभग तीन साल बाद जारी किया गया। इसी के समकक्ष Windows का server संस्करण Windows server 2008 को जारी किया गया।
Windows 7 की मुख्य रूप से hardware और software के साथ संतुलन बनाए रखने के लिये design किया गया है। जिससे इसके perfomance में सुधार होगा। Vista के लिए design किये गये hardware और software के साथ अनुकूलता बनाए रखता है। इसके पूर्वज Windows Vista के विपरीत इसके performance में काफी बड़ा सुधार किया गया। यह अपने आलोचकों को जवाब देने के लिए काफी बड़ी सफलता थी।
इसमे आप अच्छे से Work कर सकते है आपको Windows में बहुत सारे Tools मिल जायेंगे Windows 7 Degital काम करने में सबसे Best Version है और इसको Install करना बहुत आसान है।
Hardware Requirement for Windows 7
यदि अपने computer में Windows 7 उपयोग करना चाहते हैं तो हमको कम से कम निम्न क्षमता के hardware की आवश्यकता होगी।
- Processor - 1 GHz
- RAM - 1 GHz
- HardDisk space - 16 GB
- Monitor - SVGA Monitor
- Graphics Devices - DirectX 9 with WDDM 1.0 or More
- Drives - DVD
Windows 7 Install Karne Ka Tarika
Boot Option Menu
अब अपने की-बोर्ड से F2, Delete, Esc आदि Button को अपने Computer Motherboard के हिसाब से Press करे जिससे आप बायोस में पहुँच सकते है Boot Option Menu की सहायता से CD Rom Drive और USB फ़्लैश Drive Set कर Setting को सेव कर दे।
Computer Restart करे
सबसे पहले Bootable Pendrive या Dvd को अपने कंप्यूटर में Enter करे और कंप्यूटर को Restart करे।
Language Choose करे
जब आपका कंप्यूटर शुरू होगा तो Window Installation Files लोड होना शुरू हो जाएगी। Windows Setup लोड होने के बाद अपनी पसंद की भाषा को चुने और Next Button पर क्लिक कर दे।
Install Now पर Click करे
अब आपके सामने एक Window Open होगी वहां पर Install Now पर Click करे। Windows 7 की Setup Process Start हो गयी इसके लिए आप 1 से 2 Minute के लिए इंतजार करे।
Custom Installation पर Click करे
आपको Microsoft Software License Terms का Textbox दिखाई देगा इसमे Windows 7 Software License शामिल है अगर आप इन शर्तों से सहमत है तो I Accept The License Terms पर चेक करे और Next पर Click करे। आप किस प्रकार के Installation चाहते है इसके लिए Custom (Advance) Installation को चुने।
C Drive को Select करे
आप Windows 7 को Hard Drive के किस Partition पर Install करना चाहते है इसमे हम C Drive को Select करते है। Drive Option (Advance) में Format पर Click करे जिससे C Drive Format हो जाएगी दोबारा से C Drive को Select करे और Next पर क्लिक करे
अब आपके कंप्यूटर में Installation Process Start हो गयी और कुछ ही समय में यह आपके कंप्यूटर में Install हो जाएगी Installation आपके System की Speed पर निर्भर करता है। Installation Process में आपका कंप्यूटर कई बार Restart होगा इसमे आपको अपने कंप्यूटर में किसी प्रकार की कोई हरकत नही करनी है।
Installation प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आपको कंप्यूटर का User Name Set करना है और Next पर क्लिक करना है।
अब यहाँ पर आपको Password देना होता है अगर आप Password नही देना चाहते है तो Next पर क्लिक करके Skip कर दे।
अब आपको Product Key डालना है अगर आपके पास Product Key है तो डाले और नही है तो कोई बात नही Next पर कर दे।
अब आप से Windows Update की Setting पूछी जाएगी वहां पर आप Recommended Setting को Select कर दे।
अब आप डेट और टाइम Set करे और अगर आपका कंप्यूटर किसी नेटवर्क से जुड़ा है तो पब्लिक Network (Work, Home, Public) को Select करे।
तो दोस्तों आपका Windows 7 Install हो चुका है आप अपने हिसाब से Drivers और Application Software Install कर सकते है।
Hello
Friends आज अपने इस पोस्ट के माध्यम से पढ़ा Windows 7 Kaise Install Karte हैं? तो
friends उम्मीद है कि इस पोस्ट के माध्यम से और बहुत से जानकारी मिली होगी
Friends, मैं पूरी कोशिश करता हु की इन Post के माध्यम से आपको जो संदेह करना पूरी
तरह से clear हो जाये फिर भी आप को सुझाव देना चाहते हैं तो इसके लिए आप comment
box के माध्यम से दे सकते हैं।
ليست هناك تعليقات